हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग गांव हलोठू की गरिमा वर्मा ने मिस इंडिया हिमाचल का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 5 मार्च को दिल्ली में हुई सात राज्यों की कलर्स फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में सैंकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश से भी 30 लड़कियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें गरिमा वर्मा ने पहला स्थान हासिल कर मिस इंडिया हिमाचल के खिताब अपने नाम किया है।
गरिमा वर्मा ने बताया कि स्कूल टाइम से ही उनका इस क्षेत्र की तरफ लगाव था और समय समय पर वे शिमला में भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लिया करती थी। अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता सनाईक मस्त राम को देते हुए गरिमा ने कहा है कि सभी लड़कियों को अपने सपने पूरे करने चाहिए और माता पिता को भी बेटी को बेटे के समान आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए।बेटियां आज हर क्षेत्र में लड़कों से भी आगे है।
गरिमा ने बताया है कि मिस इंडिया हिमाचल के खिताब जीतने के बाद अब 15 जून को मुंबई में होने वाले मिस इंडिया कांटेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। गरिमा ने प्रदेश के लोगों के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया और बेटियों को उनके सपने पूरे करने के लिए सहयोग की अपील की। गरिमा ने हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय से एम.कॉम की पढ़ाई की है और 2014 में मिस शिमला रनरअप भी रह चुकी है।