Mustard Oil Shortage in Himachal: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच सरकारी डिपुओं में भी आम जनता को राहत नहीं मिल पा रही है। प्रदेश के 4500 से अधिक डिपुओं में इस महीने सरसों के तेल का कोटा नहीं मिलने से लाखों उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
पिछले महीने के फेस्टिव सीजन में अधिक खर्चों के कारण लोग पहले ही आर्थिक दबाव में हैं, और डिपुओं में तेल का कोटा न मिलने से उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।
सरसों के तेल की अनुपलब्धता के कारण अब उपभोक्ताओं को मजबूरन बाजार से 200 रुपए प्रति लीटर की दर पर तेल खरीदना पड़ रहा है। मंडी सहित कई जिलों में उपभोक्ताओं को पिछले कई महीनों से डिपुओं में सरसों का तेल नहीं मिला है। उपभोक्ताओं को फिलहाल यह भी जानकारी नहीं है कि डिपुओं में तेल का कोटा कब तक उपलब्ध होगा, जिससे लोगों में निराशा बढ़ रही है।