Follow Us:

हिमाचल की SIT ने आढ़तियों से रिकवर किए सेब बागवानों के 134043796 रुपए

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान आढ़तियों द्वारा सेब बागवानों से हो रही लूट, वसूली और रिकवरी का मामला उठाया गया। विधायक राकेश सिंघा ने सदन में पूछा कि अभी तक एसआईटी द्वारा बागवानों के कितने पैसे आढ़तियों से वसूल किये हैं। 

सवाल के जवाब में बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक आढ़तियों से बागवानों के 134043796 रुपये वसूल किये हैं। अभी आढ़तियों द्वारा बागवानों से धोखाधड़ी के 28 आपराधिक मामले और 311 शिकायतें एसआईटी की जांच के अधीन लंबित पड़े हैं। 

मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार सेब बागवानों को ठगी से बचने के लिए प्रतिबद्ध है और सेब बागवानों को ठगी से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 832995717 रुपए अदा करने थे। इनमें से 12607344 वसूल किए हैं जबकि अभी भी 70688373 रुपए बागवानों को दिए जाने हैं।