मंडी जिला के सरकाघाट के सपूत को भारतीय सेना ने 'सेना मेडल' से नवाजा है। सरकाघाट के सिपाही बलदेव सिंह पुत्र महाजन सिंह निवासी नैण डाकघर गोपालपुर को सेना मेडल उधमपुर में आयोजित मेडल सेरेमनी के दौरान दिया गया है। 2 आतंकियों को मार गिराने के साहसिक कार्य के लिए बलदेव सिंह को सेना की तरफ से सेना मेडल दिया गया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिपाही बलदेव सिंह के लिए सेना मेडल की घोषणा की गई थी, जिसके बाद अब उन्हें हाल में ही सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा इस मेडल से नवाजा गया है। जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह वर्तमान में 40 RR में तैनात हैं।
2016 जुलाई में सेना के सर्च आपरेशन के दौरान सिपाही बलदेव सिंह ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था। सर्च आपरेशन के दौरान अचानक आतंकवादियों द्वारा भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू करने के बाद भी सिपाही बलदेव सिंह पीछे नहीं हटे थे और इस दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकवादियों को मार गिराया था। उनकी इसी वीरता के लिए सेना ने उन्हें सेना मेडल से नवाजा है।