मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भोपाल में 1 से 5 फरवरी तक आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश की ब्रॉन्ज मेडल विजेता महिला कबड्डी टीम को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है, ताकि वे उत्कृष्ट प्रतिभा और कौशल के प्रदर्शन से राज्य को ख्याति दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर रही है। जयराम ठाकुर ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी राज्य के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का सशक्त प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में राजस्थान ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम, जबकि मध्य प्रदेश ने रजत पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया।