Follow Us:

‘वुमन आइकन अवार्ड’ से सम्मानित होंगी हिमाचल की ये महिला अफसर

समाचार फर्स्ट |

आठ मार्च को चेन्नई में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हिमाचल की युवा महिला आइपीएस अफसर शालिनी अग्निहोत्री को वुमन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चेन्नई में कार्यक्रम प्रस्तावित है। जहां वर्तमान में कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री को वुमन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाना है। बता दें अपने तेजतर्रार एक्शन के लिए प्रसिद्ध शालिनी अग्निगहोत्री इन दिनों कुल्लू घाटी में चरस माफिया पर नकेल कस रही हैं।

गौरतलब है कि कुल्लू जिले में शालिनी अग्निहोत्री की बतौर एसपी पहली नियुक्ति है। जहां शालिनी ने अब तक बेहद सराहनीय काम किया है। इस तेजतर्रार आइपीएस अफसर को चेन्नई की मास्टर माइंड फाउंडेशन की ओर से बतौर पुलिस अधिकारी रहते हुए समाज के प्रति किए गए कार्यों के लिए वुमन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।