पदमपुरी में हिमालय मिशन की सौगात, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मिला सहारा

|

  • श्रीश्री रविशंकर के हिमालय उन्नति मिशन के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी में उपकरण भेंट

  • मिशन के तहत स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को मिल रही नई दिशा

  • स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम, ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ


Himalaya Unnati Mission: आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर द्वारा आरंभ किए गए हिमालय उन्नति मिशन के अंतर्गत आज पदमपुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपकरण प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में सहयोग जयंती ट्रस्ट द्वारा दिया गया, जिससे यह पहल स्थानीय स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम बन गई।

हिमालय उन्नति मिशन के कार्यक्रम निदेशक अमित मेहता ने जानकारी दी कि यह मिशन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार बल्कि धारी परिदृश्य के सतत विकास को लेकर भी कटिबद्ध है। इसके अंतर्गत जैव विविधता प्रबंधन, सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण, व्यवहारिक और आध्यात्मिक जागरूकता जैसे क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। बबियाड, दुदुली, च्यूरीगाड व सरना जैसे क्षेत्रों में समुदाय आधारित चक्रीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त किया जा रहा है।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु कंडपाल ने बताया कि मिशन द्वारा बेबी वार्मर, बीपी एपरेटस, ग्लूकोमीटर, स्ट्रेचर, सक्शन मशीनें, ऑटोक्लेव जैसे अत्यावश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इससे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों को गुणवत्तापूर्ण और त्वरित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की एपेक्स मेंबर रेश्मा टंडन, जिला समन्वयक श्री साहनी, युवाचार्य सूरज प्रकाश, प्रकाश पचवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। यह सहयोगात्मक प्रयास हिमालयी क्षेत्रों के टिकाऊ और समग्र विकास की मिसाल बन रहा है।