गेयटी थियेटर में भाषा कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कवियों और साहित्यकारों ने महात्मा गांधी के विचारों पर एक परिचर्चा में भाग लिया। इसका विषय और गांधी के विचारों की आज के दौर में क्या प्रासंगिगता है पर आधारित था। इस विषय पर कवियों लेखकों ने अपने विचार रखें। इस दौरान लेखकों ने अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत किए। इसमे लेखकों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस विषय पर कवियों लेखकों ने अपने विचार रखें। इस दौरान लेखकों ने अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक सुशील शर्मा ने बताया कि कविताओं के माध्यम से कवियों ने नशा करके वाहन ना चलाने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को लेकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि एक साल के बाद पहला कार्यक्रम थिएटर में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कोरोना के सभी नियमों का पालन किया गया हैं और सामाजिक दूरी बनाते हुए यह पहला आयोजन सम्पन्न किया गया है। आने वाले दिनों में कई और कार्यक्रम गेयटी थियेटर में आयोजित किए जाएंगे जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पूरा पालन किया जाएगा।