प्रदेश सरकार ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों को छुट्टियों को ऐलान किया है। इस बार 22 दिसंबर से स्कूलों में छुट्टियां पड़ेंगी। सरकार ने बकायदा इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि अप्रैल में मिलने वाली 4 छुट्टियों को सरकार ने विटंर वैकेशन में फ़िट किया है। जिससे ये छुट्टियां 26 दिसंबर को नहीं बल्कि 22 को पड़ेंगी।
ऐसे में इस साल 22 से 31 दिसंबर तक सूबे के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। याद रहे कि साल 2019 की छुट्टियों के शेड्यूल के तहत अप्रैल में होने वाली छुट्टियां इस बार ग्रीष्मकालीन स्कूलों को नहीं मिल पाई हैं। वाजिब तौर पर 52 छुट्टियां दी जाती है लेकिन हिसाब के अनुसार केवल 48 छुट्टियां ही मिली थी। ये सारा मसला छुट्टियों का शेड्यूल देरी से जारी होने पर हुआ था। शिक्षकों की मांग पर सरकार ने ये कदम उठाया है।