Follow Us:

कांगड़ा में जनमंच कार्यक्रम से घरद्वार समस्याओं का हुआ निपटारा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजल, नन्दरूल, जन्यानकड और रजियाणा खास जनमंच का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए वीरवार को विशेष प्रचार अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नाट्य दल के कलाकारों ने कांगड़ा में कार्यक्रम आयोजित किये। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जन-सरोकार को प्राथमिकता देते हुए जनमंच के रूप में नई पहल की है। गौरतलब है कि 5 जनवरी को वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द ठाकुर सुबह 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दौलतपुर में जनमंच कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
 
नाट्य दल ने गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनमंच के दौरान लोगों को जनमंच कार्यक्रम से अवगत करवाया और उन्हें घर-द्वार पर उनकी समस्याओं के त्वरित एवं स्थाई समाधान की इस नई व्यवस्था की पूरी जानकारी दी। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, नई राहें-नई मंजिलें, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, हिमाचल पुष्प क्रान्ति योजना, प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान जैसी अनेकों योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सम्बन्धित विभागों से इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर इनका लाभ उठाएं।
 
उन्होंने बताया कि 05 जनवरी को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर में आयोजित होने वाले जनमंच दिवस के मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा किया जाएगा और लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफतरों के चक्कर नहीं लगाने पडे़गें। इस दिन भूमिहीन पात्र लोगों की पहचान के अलावा इंतकाल के लम्बित मामलों का समाधान, जन्म एवं मृत्यु और एससी, एसटी और ओबीसी प्रमाणपत्र मौके पर ही बनाए जाने बारे पर भी जानकारी दी गई।

जनमंच कार्यक्रम में स्थानांतरण, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, कोर्ट केस से संबंधित मामले, नई स्कीम के लिए डिमांड आवेदन स्वीकार नहीं होंगे इसमें लोगों की शिकायतों को ही शामिल किया गया है इसके साथ ही भू-इंतकाल, प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनाने, युवा मंडल, महिला मंडलों का पंजीकरण इत्यादि भी जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी शिकायतें एवं समस्याएं अपने-अपने पंचायत सचिव के पास दर्ज करवाएं। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने जनमंच की जानकारी के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक के अलावा सरकार की उपलब्धियों और पहाड़ी लोक गीतों से लोगों का भरपूर मंनोरजंन किया।