राज्य होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाक़ात की। एसोसिएशन के राज्य प्रचार मंत्री जवाहर लाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से होमगार्ड के लिए नीति बनाने के लिए जो आश्वासन दिया है उसे इस बजट सत्र में पूरा करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंडी जिला के दौरे के दौरान होमगार्ड के लिए नीति बनाने का आश्वासन दिया था और इसी आश्वासन के भरोसे होमगार्ड्स को पूरी उम्मीद है कि इस बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार होमगार्ड के लिए नीति बनाएगी। हिमाचल प्रदेश के आठ हजार के तकरीबन होमगार्ड को राहत प्रदान करेगी।