Follow Us:

बागवानी विभाग के सचिव पर करोड़ों की हेरा-फेरी का आरोप

पी. चंद |

प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी परिसंघ ने बागवानी विभाग के सचिव जेसी शर्मा पर विभाग के 12 करोड़ रूपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है। परिसंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने सचिव पर आरोप लगाया की जेसी शर्मा ने वर्ल्ड बैंक से आए पैसे को सरकारी खाते में डालने के बजाये सोसाइटी बनाकर खाते में डाल लिया है।

कुमार ने कहा कि बागवानी विभाग के सचिव बताएं कि बागवानी के लिए आया 1100 करोड़ रूपये कहां गए। विनोद कुमार ने कहा कि उनके ऊपर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इसलिए उन पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।

IAS अधिकारी जगदीश चंद्र शर्मा पर उन्होंने जमीन के एक अन्य मामले में भी धोखाधड़ी करने का आरोप जड़ा है। उन्होंने बताया कि शर्मा ने 30 बीघा जमीन बिना सरकार की अनुमति के ली है। कुमार ने कहा कि विजिलेंस ने इस मामले में जांच शुरू की थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते कुछ नहीं हुआ। इसके बाद महासंघ ने दोनों मामलों की CBI जांच की मांग की है। गौरतलब है कि विनोद कुमार को इसी तरह के बयानों के चलते 3 बार नौकरी से निलंबित और कई बार तबादलों का दंश झेलना पड़ा है।