Follow Us:

HP Board ने जारी किया TET परीक्षा का शेड्यूल, जाने कब कौन सा पेपर

|

 

धर्मशाला: एचपी बोर्ड धर्मशाला ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आर्टस, मेडिकल, नॉन मेडिकल,जेबीटी,शास्त्री,पंजाबी व उर्दू भाषा के टीचर के लिए बोर्ड नवंबर में परीक्षा लेगा। अभ्यर्थी 28 सितंबर से 18 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

निर्धारित तिथि के बाद आवेदन करने पर 21 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों को 600 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की सुविधा दी गई है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 700 रुपए शुल्क देना होगा। परीक्षा का आयोजन 15 से 26 नवंबर तक दो सत्रों में किया जाएगा। बता दें कि अध्यापक बनने के लिए TET पास करने अनिवार्य है। पास अभ्यर्थी ही इन पदों के लिए कमिशन में बैठने को पात्र है।