Follow Us:

HP शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी स्कूलों में होने वाले सभी कार्यक्रमों पर लागाई रोक

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश सरकार ने वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया है कि स्कूलों में अब किसी भी प्रकार के कोई कार्यक्रम नहीं करवाए जाएंगे। शिक्षा सचिव की द्वारा जारी आदेशों के तहत सभी स्कूलों में मार्च-अप्रैल महीने में वार्षिक परीक्षाएं होनी है, ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए यह समय बहुत कीमती है। विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न हो इसके लिए स्कूलों में वार्षिक परीक्षा खत्म होने तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।

बता दें कि कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं का हवाला देते हुए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पर रोक लगाने की मांग की थी। शिक्षा सचिव ने 29 जनवरी को आदेश जारी स्कूलों में  होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी।