Follow Us:

गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह के लिए सरकार ने कसी कमर

डेस्क |

प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह करवाने के लिए कमर कस ली है। 26 जनवरी को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह होगा। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे।

गणतंत्र दिवस का संदेश हर घर तक पहुंचे इसके लिए जिलास्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे जिनकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री करेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सोलन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी कुल्लू, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा केलांग, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर चंबा और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बिलासपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे।

वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल नाहन, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ऊना, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह हमीरपुर, वन मंत्री राकेश पठानिया जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ, ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग मंडी में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। चम्बा में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री के साथ ध्वजारोहण करेंगे।