➤ हिमाचल पुलिस बी-1 पदोन्नति परीक्षा 9 नवंबर को ऑनलाइन आयोजित होगी
➤ तकनीकी कारणों से स्थगित परीक्षा अब दो शिफ्टों में होगी
➤ एचपीएसईडीसी को पुख्ता बंदोबस्त के निर्देश, तैयारियां तेज
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की बी-1 पदोन्नति परीक्षा अब 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 26 अक्टूबर को प्रस्तावित थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा था। पुलिस मुख्यालय ने एचपीएसईडीसी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के लिए सुरक्षित, व्यवस्थित और पुख्ता बंदोबस्त सुनिश्चित किए जाएं, ताकि इस बार किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत सामने न आए।
बी-1 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी और इसे दो शिफ्टों में पूरा किया जाएगा। सुबह की शिफ्ट 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और शाम की शिफ्ट 2:00 बजे से 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले पुलिस कर्मियों के लिए समय की स्पष्ट सूचना जारी कर दी गई है।
डीजीपी अशोक तिवारी ने बताया कि सभी पुलिस कार्यालयों, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो, एसएफएसएल, एसडीआरएफ सहित अन्य इकाइयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक तकनीकी, सुरक्षा और व्यवस्थागत तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएंगी। यह परीक्षा पुलिस कर्मियों के कैरियर उन्नयन और पदोन्नति के लिए अहम मानी जाती है, इसलिए विभाग इस बार किसी प्रकार की चूक नहीं चाहता।
पुलिस विभाग का यह प्रयास पुलिस बल में कुशल मानव संसाधन को आगे बढ़ाने और कार्यकुशलता में सुधार के प्रति उसके संकल्प को दर्शाता है।



