Follow Us:

हिमाचल पुलिस का नया ‘ऑफर’, उद्घोषित अपराधी पकड़ने पर देगी इनाम

समाचार फर्स्ट |

डीजीपी एसआर मरढी ने पुलिस अफसरों और कर्मियों का मनोबल बढ़ाने को यह नई पहल शुरू की है। इसके तहत पुलिस का जो भी कर्मचारी एक महीने के भीतर राज्य के किसी भी जिला के 3 उद्घोषित अपराधियों को पकड़ेगा, उसे डीजीपी प्रथम श्रेणी प्रंशसा पत्र और 500 रुपये के इनाम से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं, अगर कोई पुलिस कर्मचारी एक महीने की अवधि के भीतर राज्य के 6 उद्घोषित अपराधियों को पकड़ेगा, तो उसे डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत राज्य में पंजीकृत अभियोगों में संलिप्त उद्घोषित अपराधियों (पीओ) को पकड़ने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ने एक इनामी योजना (रिवॉर्ड स्कीम) शुरू की है।

एसपी (कानून व्यवस्था) डॉ. खुशहाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इससे पहले मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए इसी प्रकार की ईनामी योजना शुरू कर चुके हैं और इसके भी अच्छे परिणाम आ रहे हैं। इस योजना के तहत 100 ग्राम से ज्यादा मादक पदार्थ पकड़ने पर प्रशंसा पत्र और इनाम और 8 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ पकड़ने पर डीजीपी डिस्क अवॉर्ड देने की बात कही गई है।