Follow Us:

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने कांस्टेबल भर्ती आवेदन में सुधार का दिया मौका

HP Constable Recruitment 2024 : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश पुलिस विभाग में विशेष ड्यूटी कांस्टेबल (पुरुष एवं महिला) के 1,088 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन पत्र में सुधार करने का एक और मौका अभ्यर्थियों को दिया है। आयोग को इन पदों के लिए बहुत सारे आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जिनमें अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में सुधार करना चाहते हैं।

आयोग ने यह फैसला लिया है कि अभ्यर्थी अपने आवेदन में श्रेणी परिवर्तन, नाम परिवर्तन, पिता और माता का नाम सुधारने के लिए 3 दिसंबर 2024 तक ईमेल (so.setbranch@gmail.com) या ऑफलाइन मोड के माध्यम से सुधार कर सकते हैं।

लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने स्पष्ट किया कि पुरुष से महिला या महिला से पुरुष के आवेदन में कोई भी बदलाव स्वीकार्य नहीं होगा। इस तरह के सुधारों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 3 दिसंबर के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन सुधार को आयोग स्वीकार नहीं करेगा।

विभागीय भर्ती के लिए पहले 31 अक्तूबर तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, जिसके बाद 92 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। अब तक कुल 1.15 लाख आवेदन आ चुके हैं।