मंडी के धर्मपुर इलाके के मढ़ी के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल के पारस ने 690 फीसदी अंक हासिल किए हैं। 10वीं की परीक्षा में पारस ने बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रदेश स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया है। जो कि स्कूल के साथ-साथ जिला के लिए भी गौरव की बात है।
पारस ने प्रदेशभर में दूसरा स्थान पारस ने प्राप्त किया है। जिला मंडी के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मढ़ी तहसील सरकाघाट जिला मंडी में पढ़ने वाले छात्र पारस ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पारस ने 98.57 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पारस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। पारस भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता हैं।
वहीं, एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी की छात्रा रिधि शर्मा भी दूसरे स्थान पर रही हैं। उन्हें 690 अंक मिले हैं।तीसरे स्थान पर दो लड़कियां रही हैं। शिमला के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल, रोहड़ू की छात्रा कोंपल जिंटा और हमीरपुर के गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा की छात्रा साक्षी को 689 अंक मिले हैं।