Follow Us:

HPBOSE ने जारी की 8वीं,10वीं और +2 की डेट शीट, इस दिन से होंगे एग्जाम

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2019 में आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि नियमित, कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट, अतिरिक्त विषय और राज्य मुक्त विद्यालयों के 8वीं, 10वीं और जमा दो श्रेणी के सभी परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा मार्च महीने में होगी।

रेगुलर, कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट, अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं प्रातः कालीन सत्र में सुबह 8:45 से लेकर 12 बजे तक आयोजित होंगी। वहीं, राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षा दोपहर 1:45 से लेकर 5 बजे तक आयोजित होगी।

बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार 8वीं की परीक्षा 7 मार्च2019 से लेकर 20 मार्च2019 तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षा 7 मार्च 2019 से 20 मार्च 2019 तक और 12वीं की परीक्षा 6 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 तक चलेंगी।