हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कलई फिर खुल गई। 10वीं का रिजल्ट जारी होने के 1 घंटे बाद भी बोर्ड की वेबसाइट नहीं खुल रही, जिसके कारण छात्रों को इस कड़ी धूप में कैफे के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। दिक्कत कोई और नहीं… सिर्फ वेबसाइट नहीं काम कर रहा है।
ये पहली दफ़ा नहीं है कि जब इस तरह से बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन, विभाग अपने कान में तेल डालकर सोया है। ये जगजाहिर है कि जब बोर्ड के नतीज़े आते हैं तो एक साथ सर्वर पर भार पड़ता है फ़िर विभाग अपने वेबसाइट को उस हिसाब से डेवलप क्यों नहीं करता…?? लगता है 4G के ज़माने में बोर्ड 1G में जी रहा है।