हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक का आयोजन धर्मशाला में किया गया. बैठक में हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट को और बेहतर करने के लिए चर्चा की गई. साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सपने गांव गांव में क्रिकेट को कैसे साकार किया जाए, इसको लेकर आगामी रणनीति बनाई गई.
यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुमित शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पहले क्रिकेट पर भी पाबंदी थी लेकिन अब वैक्सीनेशन के बाद से क्रिकेट शुरू हुई है और टूर्नामेंट्स चल रहे हैं.
एसोसिएशन के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि स्टेडियम में टूर्नामेंट चल रहे हैं और क्रिकेट को गांव गांव में पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई गई है. इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. सिरमौर में प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी बनाई गई है जहां महिलाओं को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है.