हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाने के लिए सोशल एंड कल्चर हेरिटेज ऑफ हिमाचल हिमाचल प्रीमियम लीग क्रिकेट श्रृंखला करवाने जा रहा है। इस एचपीएल के लिए आगामी 10 नवंबर से क्रिकेटर के ट्रायल शुरू होंगे। जबकि 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2019 तक प्रदेश भर में इस क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन करवाया जाएगा। जिला स्तर पर टीम खेलेगी बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एचपीएल में टीम ली जाएंगी।
खेल मंत्री गोविन्द ठाकुर ने बताया कि युवा पीढ़ी को शिक्षा की जितनी जरूरत है उसके साथ खेलों का भी अपना महत्व है। हिमाचल के नाम भी नशे के कारण बदनाम हो रहा है। जिसको देखते हुए युवाओं को नशे से दूर करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विनर टीम के लिए 3 लाख का इनाम रखा जाएगा। हिमाचल के आठ जिलों की टीमें इस लीग में भाग लेंगी। क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को भी महत्व देकर उनको आगे ले जाया जाएगा।