➤ हिमाचल सरकार ने HPMC में नई नियुक्ति की
➤ सुरेंद्र कुमार को सौंपा गया उपाध्यक्ष पद
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश हॉर्टिकल्चरल प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कॉर्पोरेशन (HPMC) में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति की है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, सुरेंद्र कुमार को HPMC का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अधिसूचना बागवानी विभाग की ओर से जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि यह नियुक्ति जनहित में की गई है। आदेश के अनुसार, सुरेंद्र कुमार निवासी सरैन (चोपाल), जिला शिमला हैं।
यह आदेश 25 नवंबर 2025 से लागू हो गया है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्ति Article 128(a) तथा Article 131(b) के तहत की गई है।



