Follow Us:

मंडी की बेटी रश्मि की नियुक्ति 2021 के HPS बैच में, मंडी में देंगी सेवाएं

|

मंडी: जिले के सरकाघाट उपमंडल के गांव नबाही की बेटी रश्मि शर्मा डीएसपी के तौर पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह में डेढ़ साल का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। उसने अपने अन्य दो डीएसपी साथियों मयंक शर्मा व उमेश्वर राणा के साथ पास आउट किया। डरोह में पासिंग आउट परेड के मौके पर रश्मि के पिता देव राज भारद्वाज जो भारतीय स्टेट बैंक से अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत हुए हैं तथा माता मीनाक्षी शर्मा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुई हैं। पासिंग आउट के मौके पर बुधवार को इन्होंने स्वयं अपनी बेटी रश्मि शर्मा के कंधों पर स्टार लगाए व बेटी की इस उपलब्धि पर अपने को गौरवावित महसूस किया।

इस मौके पर उनके पति सूर्या शर्मा व अन्य परिजन भी मौजूद रहे। 13 दीक्षांत समारोह में पासिंग आउट मौके पर डरोह पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य पुलिस उप- महानिरीक्षक विमल गुप्ता ने दीक्षांत समारोह में रश्मि शर्मा को इंडोर बेस्ट खिताब से सम्मानित भी किया। रश्मि शर्मा की शादी उना में हुई है। इनके पति सूर्या शर्मा बिजली विभाग में अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता के तौर पर कार्यरत हैं। इनका एक 6 साल का बेटा भी है। डीएसपी पद के लिए चयनित होने से पहले रश्मि एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी और पहले ही प्रयास में उसने यह सफलता पाई थी। उसकी नियुक्ति मंडी में हुई है। अभी 6 महीने तक उसे जिला में बतौर प्रोवेश्नर अपनी सेवाएं देनी होंगी। उसकी इस उपलब्धि पर परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।