Follow Us:

हिमाचल चयन आयोग ने 270 पदों के लिए भर्ती आवेदन मांगे, ऐसे करें आनलाइन अप्‍लाई

➤ हिमाचल राज्य चयन आयोग ने विभिन्न श्रेणियों के 270 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए
➤ आवेदन 4 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक; स्पेशल एजुकेटर, JOA (लाइब्रेरी) सहित कई पद शामिल
➤ 120 अंकों की स्क्रीनिंग परीक्षा, आयु सीमा 18–45 वर्ष; SC/ST/OBC व अन्य को आयु में छूट


हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने 270 पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अंतिम तिथियों में तकनीकी भीड़ से बचने के लिए पहले ही आवेदन जमा करें, क्योंकि कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पदों की विस्तृत जानकारी, योग्यता, चयन प्रक्रिया और दिशा-निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) 4 दिसंबर 2025 (सुबह 10 बजे) से 8 जनवरी 2026 (रात 11:59 बजे) तक भरे जा सकते हैं। इसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। आवेदन शुल्क के जमा होने के बाद आयोग तीन कार्य दिवसों के बाद सात दिन की सुधार विंडो खोलेगा।

आवेदनपत्र की डाउनलोड कॉपी, मूल प्रमाणपत्र और स्व-प्रमाणित प्रतियां दस्तावेज़ सत्यापन के समय प्रस्तुत करनी होंगी। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। प्रदेश के SC, ST, OBC, दिव्यांग अभ्यर्थियों, सरकारी कर्मचारियों और एक्स-सर्विसमैन को अधिकतम आयु में पांच वर्ष तक की छूट मिलेगी।

किन पदों पर होगी भर्ती


  • स्पेशल एजुकेटर (प्री-प्राइमरी से 5वीं) – 108 पद (पोस्ट कोड 25022)

  • स्पेशल एजुकेटर (6वीं से 8वीं) – 83 पद (पोस्ट कोड 25023)

  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लाइब्रेरी) – जॉब ट्रेनी – 78 पद (पोस्ट कोड 25024)

  • स्टेनो टाइपिस्ट – 1 पद

  • साइंटिफिक असिस्टेंट (डिजिटल फोरेंसिक) – 1 पद (इसके लिए आवेदन 3 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक)

चयन प्रक्रिया


चयन आयोग 120 अंकों के कंप्यूटर आधारित/ऑब्जेक्टिव स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर भर्ती करेगा। परीक्षा अवधि डेढ़ घंटे होगी।

  • 85 प्रश्न संबंधित सब्जेक्ट/फील्ड की योग्यता लेवल तक

  • 35 प्रश्न हिमाचल का सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, 10वीं स्तर की साइंस, लॉजिकल रीजनिंग, सोशल साइंस, सामान्य अंग्रेज़ी व हिंदी से जुड़े होंगे।

आवेदन शुल्क

सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को

  • परीक्षा शुल्क: ₹100

  • प्रोसेसिंग फीस: ₹700
    देने होंगे। भुगतान केवल ऑनलाइन पेमेंट गेटवे (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से होगा। किसी अन्य माध्यम से फीस स्वीकार नहीं की जाएगी।