Follow Us:

HPTDC की आय में रिकॉर्ड वृद्धि, RS बाली की नेतृत्व में पर्यटन को मिले नए पंख

|

  • पिछले कई सालों के मुक़ाबले इस साल मुनाफे में रहा टूरिज्म कारपोरेशन
  • HPTDC के होटलों में टेक्निकल स्टाफ की भर्ती आउटसोर्स आधार पर होगी
  • क्लब हाउस मनाली होटल में टूरिज्म विभाग बनाएगा आइस स्केटिंग रिंक

RS Bali HPTDC initiatives: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) की निदेशक मंडल की बैठक शिमला के होटल हॉलीडे होम में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता निगम के उपाध्यक्ष और कैबिनेट रैंक के अधिकारी RS बाली ने की। इस बैठक में HPTDC की आय में हुई वृद्धि पर संतोष जताते हुए निगम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। RS बाली ने बताया कि इस वर्ष निगम की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है, और भविष्य में इसे और बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

पर्यटकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए निगम के हर होटल में आउटसोर्स आधार पर तकनीकी स्टाफ की भर्ती का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, निगम कुछ होटलों में क्लब हाउस और आइस स्केटिंग रिंक जैसी नई सुविधाएं भी शुरू करने जा रहा है, विशेषकर मनाली में। RS बाली ने कहा कि शिमला में पर्यटन निगम के एक नए मुख्यालय का निर्माण भी जल्द शुरू होगा, जिससे निगम के कार्यों में और अधिक सुदृढ़ता आएगी।

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, HPTDC एक प्रमुख कंपनी के साथ करार करने जा रहा है, जिसके तहत निगम को एडवांस पेमेंट की सुविधा प्राप्त होगी। RS बाली ने बताया कि यह करार देश की सबसे बड़ी कंपनी के साथ किया जा रहा है, जो निगम के लिए पहली बार होगा। इसके अलावा, निगम ने अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 64 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जिसमें से 34 करोड़ रुपये पिछले तीन वर्षों में दिए गए हैं।

निगम में आउटसोर्सिंग की बढ़ती प्रक्रिया के बावजूद RS बाली ने भरोसा दिलाया कि HPTDC के स्थाई कर्मचारियों की नौकरियां सुरक्षित रहेंगी। निगम के होटलों को तीन श्रेणियों में बांट कर उनमें सुधार कार्य किए जा रहे हैं।

सेवानिवृत्त IAS अधिकारी तरुण श्रीधर की नियुक्ति के बारे में RS बाली ने कहा कि उनके अनुभव का लाभ HPTDC को मिलेगा। श्रीधर ने निःशुल्क सेवाएं देने का प्रस्ताव दिया है, और उनके मार्गदर्शन में HPTDC नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा।