Follow Us:

HPU में किस तरह होते हैं पेपर चेक… छात्र हुए परेशान

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आए दिन सुर्खियों में रहता है। हाल ही निकाले गए फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में भी विश्वविद्यालय की ख़ामिया देखने को मिली है। ऐसे में छात्रों का सवाल उठाना लाज़मी है कि आख़िरकार HPU किस आधार औऱ किस तरह पेपर चेक करता है।

दरअसल, पिछले साल हुई ईयर वाइज़ सिस्टम के मुताबिक सभी फर्स्ट ईयर के छात्र अधिकांश सबजेक्ट्स में फ़ेल हैं। यहां तक छात्रों को शून्य अंक दिए गए हैं जिससे छात्रों को इस रिजल्ट पर ज़रा भी भरोसा नहीं हो रहा। ऐसे में छात्र परेशान तो है ही कि वे किस क्लास में बैठें… लेकिन साथ ही साथ HPU की ओर से रिजल्ट को अपडेट करने का सिलसिला भी जोरों पर है।

कई छात्रों को यूं ही पास किया जा रहा है तो कई छात्रों की पास हुए सबजेक्ट्स में भी फेल कर दिया जा रहा है। ऐसे में छात्र कन्फ्यूज़ हैं कि आख़िरकार ये हो क्या रहा है..?? ईयर वाइज़ सिस्टम तो कर दिया लेकिन अभी तक फर्स्ट ईयर के पेपर देकर फेल किये गए छात्र खज्जलपंती में जी रहे हैं कि आख़िरकार वे करें तो क्या करें…??

छात्रों का कहना तो ये भी है कि जानबूझ कर छात्रों को पेपरों में फेल किया जाता है ताकि रिवेल्यूएशन और दोबारा पेपर फीस के जरिये HPU की कमाई हो सके। कांगड़ा-धर्मशाला के अधिकांश छात्रों का कहना है कि दोबारा फर्स्ट ईयर में बैठने को भी तैयार हैं लेकिन जिस तरह और आधार पर पेपर चेक हो रहे हैं उस हिसाब से तो छात्र कभी पास ही नहीं होंगे।

18 को होंगी तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं

HPU ने रूसा सीबीसीएस के तहत पूर्व में लागू सेमेस्टर सिस्टम के तहत तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि अपनी वेब साइट पर अपलोड कर दी है।