<p>हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातकोत्तर कोर्स प्रवेश के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश परीक्षा आधारित इन डिग्री, डिप्लोमा कोर्स में दाखिल के लिए गुरुवार आज से विश्वविद्यालय का दाखिला वेब पोर्टल खुल जाएगा। छत्र इसके माध्यम से आवेदन कर सकते है।आवेदन के लिए 1 मई आखरी तारीख तय की गई है।</p>
<p>प्रवेश की प्रक्रिया में पहली बार एचपीयू ने नए बने अंतर विषयक अध्ययन विभाग (एकीकृत हिमालय अध्ययन संस्थान) के चार कोर्स को भी शामिल किया है इससे पूर्व यह संस्थान अपने स्तर पर अलग से प्रवेश प्रक्रिया और काउंसलिंग संचालित करता था। विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. रणवीर वर्मा ने बताया कि विवि में संचालित किए जा रहे सभी कोर्स के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।</p>
<p>इसके लिए एक मई तक छात्रों को एडमिशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट www. hpuniv.nic.in पर उपलब्ध है। इन कोर्स में एमएससी बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, ज्योग्राफी, एमएससी/एमए गणित, एमए इंग्लिश, एमपीएड, एमए सोशल वर्क, एलएलबी, मास्टर इन मास कम्यूनिकेशन (एमएमसी), पीजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन, मास्टर ऑफ एजूकेशन (एमएड) एमएबीई, एमए हिंदी, ट्रांसलेशन, संस्कृत, परफारर्मिंग आर्ट, एमए अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीति शास्त्र शामिल हैं।</p>
<p>सत्र 2018-19 के लिए इन पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड सीट के लिए मांगे गए आवेदन के बाद होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिला मिलेगा। admissions.hpushimla.in के माध्यम से छात्र सभी पीजी कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। विवि के अपने प्रोफेशनल कोर्स संस्थानों के लिए अलग से आवेदन की प्रक्रिया और शेडयूल जारी किया गया है। उनमें भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>इन कोर्स के लिए होगी आवेदन प्रक्रिया</strong></span></p>
<p>एमए साइकोलॉजी, एमए इतिहास, विजुअल आर्ट पेंटिंग/ एमए योग, एमए ग्रामीण विकास, एम कॉम, मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट(एमटीटीएम), पांच वर्षीय एकीकृत कोर्स टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (एफवाईआईसीटीटीएम) एमसीए, एम टेक (सीएस) के अलावा विवि के नए विभाग एमएससी एनवायरनमेंट साइंस, एमबीए ग्रामीण विकास, डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट के अलावा एमए पहाड़ी चित्रकला कोर्स के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया एक साथ गुरुवार से शुरू होगी।</p>
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…