Follow Us:

HPU ने खोला नौकरियों का पिटारा, 274 पदों के लिए करें आवेदन

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 7 जनवरी से ग्रेड बी, सी और डी के 274 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। अभ्यर्थी 29 जनवरी तक विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर 29 जनवरी तक इन पदों के लि आवेदन कर पाएंगे
पदों की पात्रता और बाकी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इन पदों के लिए विश्वविद्यालय ने 2020 में पहले भी विज्ञापित जारी किया था। 2020 में इन पदों के लिए आवेदन कर चूके व्यक्तियों को फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पर अगर उनकी कोई जानकारी अधूरी रह गई है तो वे विश्वविद्यालय की भर्ती वेबसाइट www.recruitment.hpushimla.in से इसे पूरा कर सकते हैं।

ये रहेगा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यार्थीयों के लिए बी ग्रेड के पदों के लिए 2,000 रुपये फीस रहेगी। वहीं, इनके लिए सी और डी श्रेणी के पदों के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क रहेगा। आरक्षित वर्ग की सभी श्रणियों के लिए ग्रेड बी के पदों के लिए एक हजार और सी, डी श्रेणी के पदों के लिए 600 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। जिन पूर्व सैनिकों ने अपना सामान्य सेवा काल पूरा कर लिया है और दृष्टि बाधित उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी

इन पदों के लिए होगी भर्ती
बी श्रेणी
लाइब्रेरियन (1)
सहायक लाइब्रेरियन (3)
मेडिकल ऑफिसर डेंटल (1)
एलोपैथी (1)
असिस्टेंट आर्किटेक्ट (1)
जन सपंर्क अधिकारी (1)
सिस्टम एनालिस्ट (1)
कंप्यूटर प्रोग्रामर (2)

सी श्रेणी
लॉ ऑफिसर (3)
विवि मॉडल स्कूल में सहायक लाइब्रेरियन (1)
लिपिक (54)
जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट(आईटी ) (37)
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट(एकाउंट्स ) (4)
मॉडल स्कूल में भाषा अध्यापक (1)
डाटा एट्री ऑपरेटर (3)
जूनियर इंजीनियर सिविल (7)
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रीकल (3)
कंडक्टर (2)
जूनियर बेसिक ट्रेंड टीचर एचपीयू मॉडल स्कूल (2)
चालक हेवी व्हीकल (1)
चालक लाइट व्हीकल (5)
आग्जिलरी नर्स मिड वाइफ (1)

डी श्रेणी के चतुर्थ श्रेणी
चपड़ासी (92)
चौकीदार (28)
माली (7)
बेलदार (2)
मेस हेल्पर (6)
सीवरमेन (3)