Follow Us:

HPU की गिरती रैंकिंग पर बोले कुलपति, हिमाचल की रैंकिंग ज्यादा नहीं गिरी

पी. चंद |

देश भर की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा टॉप 100 यूनिवर्सिटी में हिमाचल से केवल एक ही यूनिवसर्सिटी को जगह मिली है। बीती रैंकिंग में एचपीयू इस लिस्ट में 169वें स्थान पर थी, लेकिन बार इसे 200 से ऊपर का रैंक मिला है। एचपीयू को लगभग 50 स्थानों का नुकसान हुआ है।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सिकन्दर कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि पिछली बार 800 यूनिवर्सिटी औऱ संस्थानों के बीच रैंकिंग हुई थी जबकि इस बार 1657 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग हुई है। उस हिसाब से हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग ज्यादा नहीं गिरी है। बावजूद इसके यूनिवर्सिटी की रैंकिंग सुधारने के लिए काम किया जाएगा।