हिमाचल प्रेदश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एडीएन वाजपेयी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में अनियमितताएं बरतने, पैसों के लेनदेन और नौकरी देने के नाम पर एक महिला के साथ उत्पीड़न के मामले में, केंद्रीय विजिलेंस कमीशन नई दिल्ली के आदेशों पर सरकार ने जांच बिठाई है।
जानकारी के मुताबिक इस जांच की जिम्मेदारी संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा नरेश ठाकुर को सौंपी गई है। वहीं पूर्व कुलपति पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय में की गई असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में तय नियमों को दरकिनार कर नियुक्तियां की। इतना ही नहीं भर्तियां करने में पैसों का लेनदेन भी हुआ।
सूत्रों के मुताबिक एडीएन वाजपेयी जब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति थे, उस समय एक महिला का बेनामी पत्र जारी हुआ था। महिला ने उनपर नौकरी देने के नाम पर घर बुलाकर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेकिन कुलपति ने इन आरोपों को मानने से इंकार कर दिया था। अब फिर से इस मामले ने तूल पकड़ना लिया है ।