एचपीयूएसएसए लिमिटेड एजेंसी शिमला ने विभिन्न पदों को भरने के लिए हाल ही में ऑनलाइन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. एजेंसी के प्रबंध निदेशक अश्वनी सिंह गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया, कि इन सभी पदों की इंटरव्यू का फाइनल परिणाम एजेंसी ने आज 15/02/2022 को घोषित कर दिया हैं. यह परिणाम प्रशासनिक कारणों की वजह से लंबे समय से लंबित पड़ा था. जिसकी फाइनल स्वीकृति मिलने के बाद ही परिणाम घोषित किया गया है.
इंटरव्यू के फाइनल परिणाम में (106) उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है. इन सभी पदों के लिए एजेंसी को (106) ही उम्मीदवार योग्य मिल पाए हैं. एजेंसी ने नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग ऑर्डर भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेज दिए गए हैं,अगर किसी कारणवश उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलते हैं, तो व्यक्तिगत तौर में मुख्य कार्यालय में आकर अपना नियुक्ति पत्र ले सकते हैं.
सफल हुए उम्मीदवारों में रोल नंबर:- भाग (क) श्रेणी के उम्मीदवार:- 11268, 11271, 11683. भाग (ख) श्रेणी के उम्मीदवार:- 3005, 3045, 3060, 3064, 3098, 3102, 3147, 3156, 3169, 3179, 3216, 3269, 3290, 3338, 3359, 3388, 3843, 3868. भाग (ग) श्रेणी के उम्मीदवार:- 363211, 363229, 363235, 363251, 363269, 363295, 363310, 363324, 363337, 363341, 363350, 363399, 363422, 363450, 363458, 363469, 363475, 363488, 363491, 363498, 363520, 363534, 363550, 363557, 363571, 363576, 363594, 363599, 363609, 363630, 363648, 363696, 363715, 363716, 363741, 363747, 363787, 363811, 363842, 363916, 363959, 363990, 363998, 364115, 364135, 364149, 364180, 364189, 364229, 264251, 364259, 364295, 364315, 364318, 364390, 364391, 364398, 364440, 364449, 364488, 364566, 364579, 364596, 364621, 364670, 364699, 364770, 364771, 364775, 364799, 364841, 364845, 364899, 364921, 364927, 364966, 364994, 364999, 365101, 365145, 365190, 365190, 365220, 365240 सफल घोषित किए गए हैं. सफल उम्मीदवारों की सूचना संबंधित रोजगार कार्यालयों श्रम एवं निरीक्षण विभाग को भेज दी गई है.
नोट:- एजेंसी द्वारा यहां स्पष्ट किया गया है , कि ऐसे उम्मीदवार जो इंटरव्यू में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, उन्हें एजेंसी अपने नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल के हर जिला में प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट नियुक्त करेगी. यह नियुक्ति केवल इंटरव्यू में असफल उम्मीदवारों की ही की जाएगी. प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट की ट्रेनिंग 8 माह तक उम्मीदवारों के गृह जिला में ही रहेगी. जिनका कार्य उम्मीदवारों के संबंधित रोजगार कार्यालयों ,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से ही रहेगा. ट्रेनिंग समाप्ति के बाद कार्यकुशलता के आधार पर उम्मीदवारों को स्थाई तौर पर भी रखा जा सकता है.