HRTC Bus Accident: मंडी पठानकोट हाईवे पर शनिवार करीब चार बजे HRTC की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। बस में 20 यात्री सवार थेे। इस दौरान यात्रियों में भय का माहौल रहा। बस बैजनाथ से जोगेंदरनगर आ रही थी।
बस चालक सुनील कुमार की सूझबूझ के कारण सभी यात्री सुरक्षित बच गए। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन किसी भी यात्री को गहरी चोटें नहीं आईं।
जानकारी के अनुसार, बस करीब 20 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी थी जब यह हादसा हुआ। चालक ने बस पर नियंत्रण बनाए रखा, लेकिन हाईवे किनारे स्थित पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में चालक और परिचालक दोनों भी बाल-बाल बच गए। जोगेंदर नगर बस अड्डे के प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण यह हादसा हुआ।
परिवहन निगम की मेकिनिकल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जानकारी जुटाई। क्षेत्रीय प्रबंधक नितिश कुमार ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी यात्री के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। बस दुर्घटना की जांच अभी जारी है।