Follow Us:

HRTC बसों में आज से महिलाओं के लिए 50 फीसदी किराए में छूट, महिलाओं में खुशी का माहौल

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में आज से महिलाओं का 50 फीसदी किराया हो गया है. पहले ही HRTC की बसों में महिलाओं को किराए में 25 फ़ीसदी छुट थी अब ये छुट 25 फ़ीसदी ओर बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दी है.

पी.चंद |

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में आज से महिलाओं का 50 फीसदी किराया हो गया है. पहले ही HRTC की बसों में महिलाओं को किराए में 25 फ़ीसदी छुट थी अब ये छुट 25 फ़ीसदी ओर बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दी है. ऐसे में अब महिलाएं सरकार के इस तोहफे से खुश नजर आ रही हैं. अभी HRTC बसों में सफर करने पर महिलाओं को किराए में 25 फीसदी छूट मिलती है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस के मौके पर महिलाओं को निगम की बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की थी. HRTC के बेड़े में करीब 3000 बसें शामिल हैं। हालांकि बाहरी राज्यों के रूट पर HRTC बसों में किराए में यह छूट नहीं होगी. पंजाब आप से डरी हिमाचल सरकार ने ये छुट विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र दी है.

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दी गई किराए में 50% की छूट से महिलाएं खुश नज़र आ रही हैं. महिलाओं का कहना है कि किराए में कटौती से महिलाओं का आर्थिक बोझ कम होगा. प्रदेश सरकार का यह फैसला महिलाओं के लिए बेहतर निर्णय है. कामकाजी महिलाओं के लिए किराए में 50% की छूट से काफी फायदा होगा.

हालांकि किराए को लेकर महिलाओं के अलग अलग विचार भी है. कुछ महिलाओं का कहना है कि इससे महिला और पुरुष के बीच खाई ओर बढ़ेगी. पंजाब में मुफ्त यात्रा पर भी महिलाएं एकमत नज़र नही आई कुछ ने पंजाब की तर्ज पर किराए माफ़ करने तो कुछ ने 50 फ़ीसदी छुट को ही काफी बताया.