Follow Us:

चंबा: HRTC की चलती बस के टायर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

एचआरटीसी की चलती बस के टायर में अचानक आग लग गई। इससे बस में सवार 30 यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया। राहगीर के इशारे पर चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। चंबा-संघणी-लंगेरा मार्ग पर सोमवार सुबह यह घटना पेश आई।

न्यू बस स्टैंड चंबा से सुबह साढ़े छह बजे चंबा-संघणी-लंगेरा मार्ग पर रोजमर्रा की तरह निगम की बस निकली। सलूणी में करीब 30 सवारियां बस में सवार थीं। सलूणी बाजार से कुछ आगे पहुंचने पर यकायक बस के टायर से धुआं और आग की लपटें निकलना शुरू हो गईं।

एक राहगीर ने ऐसा देख बस चालक को रुकने के लिए इशारा किया। जिसके बाद बस चालक ने बस को सड़क किनारे रोक कर बस में सवार यात्रियों को एक-एक कर बस से बाहर निकाला। चालक-परिचालक ने इसके बाद आग को पानी डाल कर बुझाया।  

ग्रामीणों ने बताया कि चंबा-संघणी-लंगेरा मार्ग पर एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से पुरानी बसें ही चलाई जा रही है। खटारा बसों के चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने आरएम चंबा से मांग की है कि चंबा-संघणी-लंगेरा मार्ग पर निगम की नई बस को भेजा जाए।