Follow Us:

देश के सबसे ऊंचे दिल्ली-लेह मार्ग पर कल से दौड़ेगी HRTC की बस

नवनीत बत्ता |

देश के सबसे ऊंचे दिल्ली-लेह मार्ग पर वीरवार से हिमाचल पथ परिवहन की बसें दौड़ना शुरू हो जाएंगी। अब देश दुनिया के लोग कर धरती के स्वर्ग की सैर कर पाएंगे। एसडीएम केलांग अमर नेगी केलांग में इस सबसे लंबे और ऊंचे रुट पर चलने बाली बस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह बस 1010 किलामीटर का लंबा सफर तय करेगी। मनाली से ही लेह की दूरी 472 किलोमीटर है। इस दौरान दिल्ली से लेह जाने बाली बस जब दिल्ली से रवाना होगी तो रात को केलांग पहुंचेगी और रात्री विश्राम यहीं होगा। इसके बाद दूसरे दिन सुवह यह बस लेह के लिए रवाना होगी। इसी तरह लेह से आने बाली बस भी केलांग में रात्री ठहराब के बाद दूसरे दिन दिल्ली को रवाना होगी।

इस बार दिल्ली लेह मार्ग आठ महीने बाद बहाल हुआ है। इस बीच यह बस दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रे बारालाचा और तांगला आदि कई दरों को पार करेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के मंगल चंद मानेपा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मार्ग देरी से खुलने के कारण यह बस सेवा भी देरी से ही शुरू होगी।

गौरतलब है कि साल 2018 के सितंबर माह में अचानक हुई भारी बर्फबारी के कारण मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया था और सर्दियों में भी भारी हिमपात के कारण मनाली लेह मार्ग लगभग 8 महीनों के लिए अबरुद्ध रहा।  अब हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवाओं के शुरू होने से पर्यटकों और आम जनता में भी खुशी नजर आ रही है और ज़िला लाहुल स्पिति के जिस्पा, गेमु , ज़िला मुख्यालय केलांग और आसपास के पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के चेहरों पर भी रौनक नज़र आ रही है ।

 मनाली लेह सड़क मार्ग पर बने अनेकों ढाबा संचालकों को भी काफी फायदा होगा । सुरक्षा की दृष्टि से दारचा में प्रशासन ने एक सुरक्षा बैरियर पर्यटकों के सुविधा के लिए लगा दिया है । उधर लेह जाने बाले पर्यटक भी बस सेवा का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। लेह सेवा 15 अक्तूबर से बंद पड़ी थी। दिल्ली से लेह का एक तरफ का किराया मात्र 1500 होगा। लिहाजा मात्र 3000 में देश भर के पर्यटक लेह के दर्शन कर पाएंगे।