Follow Us:

HRTC ने हड़ताल की कॉल वापस ली, सड़कों पर चलती रहेंगी निगम की बसें

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश की लाइफ-लाइन HRTC के कर्मचारियों ने 18 अक्टूबर यानी सोमवार को अपना प्रस्तावित हड़ताल वापस ले लिया. HRTC के यूनियन ने शिमला में सरकार के साथ बातचीत के बाद हड़ताल के अह्वान को वापस लेने की बात कही है. ‘समाचार फर्स्ट’ से बातचीत में निगम के एक पदाधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर HRTC के कर्मचारी लगातार सरकार पर दबाव बना रहे थे. लेकिन, कर्मचारियों के हक का पैसा देने में सरकार की ओर से लगातार लेट-लतीफी हो रही है. आश्वासन के बाद दूसरा आश्वासन थमाए जाने से निगम के कर्मचारी नाराज हैं.

हालांकि, रविवार देर शाम शिमला में यूनियन के लीडरों के साथ हुई बैठक में कर्मचारियों की सरकार के साथ सहमति बनी. बताया जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते उनके मांगें तय वक्त पर नहीं पूरी की जा सकतीं. लिहाजा, सरकार ने HRTC के कर्मचारियों से उपचुनाव खत्म होने तक की मोहलत मांंगी है.

बताया जा रहा है कि सरकार के इस प्रस्ताव पर कर्मचारी संघ राजी हो चुका है और इनका कहना है कि अगर सरकार तय वादे से मुकरती है तो आंदोलन तेज कर देंगे.