एचआरटीसी कर्मी की लूट और मनमानी सबंधित शिकायत डीसी मंडी से किए जाने उपरांत एचआरटीसी प्रबन्धन हरकत में आया। एचआरटीसी प्रबन्धन ने कंडक्टर को तलब कर वसूले गए अतिरिक्त 480 रुपए वापिस ले लिए। वहीं, 720 रुपए की टिकट भी जमा करवाया है। गौरतलब है कि पठानकोट जाने वाली सुंदरनगर डिपो की बस नम्बर (HP-31B-3137) के परिचालक द्वारा बैजनाथ तक 220 किलो कृषि बीज का 1200 रुपए किराया वसूला था। अमित के मुताबिक सुबह तकरीबन 6.30 बजे बस में मटर बीज लोड करवाने उपरांत कंडक्टर मनमाने किराए को लेकर अड़ गया और पैसे ना देने पर बदसलूकी करते हुए समान नीचे उतारने की धमकी देने लगा।
वहीं, कंडक्टर द्वारा ना तो सुंदरनगर और ना ही बैजनाथ में सामान का टिकट दिया गया। इसके अलावा बस को बैजनाथ बस स्टैंड के अंदर भी नहीं ले जाया गया। अमित का कहना है कि प्रति 100 किलो का बैजनाथ का किराया 185 रुपए है और 25 किलो से नीचे समान एक चौथाई किराया लगता है। ऐसे में सामान का किराया पांच सौ रुपए से नीचे बनता है। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा इस बाबत डीसी ऑफिस और परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को कम्प्लेंट प्रेषित कर वसूला गया। अत्यधिक किराया वापिस लौटाने और मनमानी और बदसलूकी के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि टिकट कंडक्टर से लिए गए हैं और अत्यधिक किराया वपिस लेने उपरांत कंडक्टर को वार्निंग जारी की गई है।