Follow Us:

एचआरटीसी कर्मचारियों को बड़ी राहत, 3% डीए बकाया देने का ऐलान

➤ 31 मार्च 2026 तक चार किश्तों में मिलेगा 3% महंगाई भत्ता बकाया
➤ हिम बस पोर्टल लॉन्च, अब हिम कार्ड ऑनलाइन बनवाना होगा आसान
➤ बस अड्डों की आय बढ़ाने के लिए एसेट मैनेजमेंट ऐप शुरू



उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला के पीटरहॉफ होटल में आयोजित एचआरटीसी निदेशक मंडल की 162वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कर्मचारियों को बड़ी राहत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी कर्मचारियों का 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बकाया 31 मार्च 2026 तक चार किश्तों में जारी किया जाएगा।

इसके साथ ही छह माह से लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान के निर्देश भी दिए गए, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी।

बैठक के दौरान ‘हिम बस पोर्टल’ का शुभारंभ किया गया। अब लोग हिम कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिसे डाक के माध्यम से सीधे घर तक पहुंचाया जाएगा। यह सुविधा यात्रियों के लिए डिजिटल रूप से बड़ी सुविधा मानी जा रही है।

एचआरटीसी ने एक्सिस बैंक, यूको बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ वेतन खातों के जरिए क्रेडिट स्कोर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए। साथ ही टिकट बुकिंग के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) नेटवर्क को भी जोड़ा जाएगा, जिसमें प्रदेश के लगभग 6000 सीएससी शामिल हैं।

इससे पहले उप-मुख्यमंत्री ने बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की 72वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर एसेट मैनेजमेंट एप्लिकेशन लॉन्च किया गया, जिससे बस अड्डों की निगरानी, रख-रखाव और परिसंपत्तियों का प्रबंधन अधिक पारदर्शी होगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के बस अड्डों में 410 दुकानें किराए पर आवंटित की गई हैं, जिससे हर माह लगभग 45 लाख रुपये की आय हो रही है।

बैठक में ठियोग बाजार में शॉपिंग व पार्किंग कॉम्प्लेक्स, मंडी बस अड्डे में मल्टीपरपज हॉल, तथा थुनाग, दाड़लाघाट, हमीरपुर, बैजनाथ, भोरंज और फतेहपुर के बस अड्डों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा बिलासपुर, जयसिंहपुर, चंबा और बद्दी में प्रस्तावित परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा गया।