हिमाचल पथ परिवहन निगम आए दिन हादसों के लिए सुर्खियों में बना रहता है। सरकार और विभाग के अधिकारी हादसा होने के बाद सफाई देते हुए बड़ी-बड़ी दलीलें पेश करते हैं, लेकिन असल में हक़ीकत कुछ और ही बयां करती है।
दरअसल, एक एचआरटीसी ड्राइवर ने खुद बस के खटारा होने का सबूत दिया और कहा कि विभाग को उसकी कोई परवाह तक नहीं। कर्मचारी ने साफ बताया कि वे बस यहां से लेकर जा रहे थे कि अचानक रास्ते में ब्रेक साथ छोड़ गई, जिसके चलते वे बाल-बाल बचे। इसके बाद उन्होंने बस को साइड पर खड़ा कर दिया और सवारियों को उतार दिया। जब सवारियों ने सवाल किया तो मामला सामने आया कि ये सब ड्राइवर नहीं, बल्कि विभाग की ग़लती है। देखें वीडियो…
ड्राइवर ने वीडियो में डिपो और आरएम को आड़े हाथों लिया है। ड्राइवर ने साफ कहा कि 2 महीने पहले इस बस की शिकायत की थी, लेकिन हर बार इसे रोड पर डाल दिया जाता है। कुछ देर चलने के बाद बस की ब्रेक कई दफा साथ छोड़ जाती है। जब इस बारे में इसकी शिकायत करते हैं तो आर एम समेत उच्च अधिकारी हमारी ग़लती गिनाते रहते हैं।