<p>आज से रोहतांग टनल होकर जाने वाली वोल्वो, व मनाली- चंद्रताल बस सेवा आरम्भ हो गयी है। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास व सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री डॉ मारकंडा ने इन बस सेवाओं का आज विधिवत हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह वोल्वो बस सेवा लाहौल के जिस्पा-केलंग-मनाली-दिल्ली के बीच करीब 684 किलोमीटर दूरी का देश में सबसे लंबी दूरी का बस रुट होगा।</p>
<p>डॉ मारकंडा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बनने से लाहौल घाटी में पर्यटन की सम्भावनाए बढ़ गयी है। आज से पूर्व लाहौल में पथ परिवहन की केवल मात्र केलांग डिपो की ही बस सेवाएं चला करती थीं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से पहली बार हिमाचल पथ परिवहन निगम ने वोल्वो बस सेवा आरम्भ की है, कुल्लू डिप्पू की ये बस सेवा जिस्पा -केलंग -अटल टनल होते हुए मनाली से दिल्ली तक जायेगी। साथ ही निकट भविष्य में अन्य राज्यों की लंबी दूरी की अंतरराज्य बस सेवाओं का केलांग तक विस्तार किया जाएगा। उन्होंने मनाली से चंद्रताल के लिए भी पथ परिवहन निगम की बस सेवा का शुभारंभ किया जो कि मनाली से चन्द्रताल व वापस मनाली के लिए चलेगी।<br />
<br />
केबिनेट मंत्री मारकंडा ने कहा कि इन दोनों बस सेवाओं से घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही साथ विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाहौल-स्पीति एक विशिष्ट स्थल के रूप में चित्रित होगा। डॉ मारकंडा ने परिवहन निगम की ऑनलाइन बुकिंग सेवाओं का भी शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि अब विश्व के किसी भी कोने से इस सुविधा के द्वारा पथ परिवहन के केलांग डिपो की सेवाओं के लिए सीट की बुकिंग की जा सकेगी।</p>
<p>डॉ मारकंडा ने इस अवसर पर समस्त लाहौल-स्पीति की जनता को बधाई देते हुए कहा कि 4 जुलाई को वे त्रिलोकनाथ-ताबो के बीच परिवहन निगम की बस सेवा का आरम्भ करेंगे। जिससे कि ज़िले के दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों लाहौल एवं स्पीति के बीच यातायात सुगम होगा। इससे पूर्व उन्होंने परिधिगृह में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का निपटारा किया।</p>
<p>डॉ मारकंडा ने समस्त ज़िला अधिकारियों के साथ में बैठक की भी अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि लाहौल- स्पीति जिले में साल भर में वर्किंग सीजन मात्र 6 महीने का ही रहता है। ऐसे में विशेष तौर से लोक निर्माण और जल शक्ति विभागों के अलावा बिजली बोर्ड अपनी योजनाओं को लक्ष्य के मुताबिक समयबद्ध तरीके से पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पर्यटन और कृषि लाहौल स्पीति की आर्थिकी का सबसे मजबूत आधार है। अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद विशेष तौर से पर्यटन के क्षेत्र में यह संभावनाएं और भी बढ़ी हैं। डॉ रामलाल मारकंडा ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि महत्वाकांक्षी खांडिप सिंचाई योजना के कार्य को शुरू करवाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएं।</p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…