Follow Us:

पेंशनरों की मांग: समय पर पेंशन और लाभ सुनिश्चित हो

|

HRTC Pensioners Grievance: एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संगठन मंडी इकाई की मासिक बैठक रविवार को वरिष्ठ नागरिक भवन मंडी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अनूप कपूर ने की। बैठक में पेंशनरों ने पेंशन समय पर न मिलने और सरकार की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की।

अनूप कपूर ने कहा कि एचआरटीसी पेंशनरों को इस माह फिर से पेंशन देरी से मिली, जबकि सेवारत कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान किया गया। उन्होंने मांग की कि हर महीने पेंशन के लिए अलग से समुचित राशि आवंटित की जाए ताकि पेंशनरों की समस्याएं हल हो सकें।

कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 12 अक्टूबर 2024 को स्वर्ण जयंती समारोह में चिकित्सा बिलों के लिए 9 करोड़ की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इसका भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही, 5, 10, और 15% पेंशन वृद्धि के मामलों में उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद 4000 पेंशनरों को लाभ देने में प्रबंधन जानबूझकर देरी कर रहा है।

बैठक में यह भी बताया गया कि मार्च 2024 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आठ महीनों से पेंशन और पेंशन लाभ नहीं मिले हैं। इसके कारण उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कल्याण संगठन ने सरकार और प्रबंधन से निम्न मांगें की हैं:

  1. सरकारी पेंशनरों के अनुरूप समय पर पेंशन और पेंशन लाभ दिए जाएं।
  2. पेंशन के स्थाई समाधान के लिए बजट में समुचित राशि आवंटित हो।
  3. लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान शीघ्र किया जाए।
  4. संशोधित पेंशन के एरियर की पहली और दूसरी किस्त का भुगतान किया जाए।

 

“सरकार और प्रबंधन की निष्क्रियता से पेंशनर आर्थिक संकट झेल रहे हैं। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे।”
– अनूप कपूर, अध्यक्ष, एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संगठन, मंडी इकाई।