Follow Us:

HRTC पेंशनर्स का सरकार के खिलाफ मोर्चा, समय पर पेंशन न मिलने पर आक्रोश

|

HRTC pensioners protest: हिमाचल प्रदेश में परिवहन निगम (HRTC) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। नाहन में आयोजित पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन की बैठक में पेंशनर्स ने समय पर पेंशन और अन्य वित्तीय लाभ न मिलने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना है कि पेंशन और एरियर जैसी बुनियादी सुविधाएं भी समय पर नहीं मिल पा रही हैं, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

बैठक में पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन के अध्यक्ष गुरुदत्त चौहान ने मीडिया से बात करते हुए मांग की कि हर महीने की पहली तारीख को पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपनी आय के लिए परेशान न होना पड़े। साथ ही, उन्होंने लंबित एरियर राशि की तत्काल अदायगी की मांग भी की। गुरुदत्त चौहान ने यह भी कहा कि पहले दिवाली पर HRTC के कर्मचारियों को बोनस दिया जाता था, लेकिन अब विभाग से पेंशन तक के लिए जूझना पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि HRTC के कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने निगम में 40 साल से अधिक की सेवा दी है। उम्र के इस पड़ाव में आर्थिक समस्याओं से जूझना उनके लिए कठिन हो रहा है, और वे अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।

यदि सरकार ने इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो HRTC पेंशनर्स आंदोलन की राह पर उतर सकते हैं, जिससे हिमाचल में एक नई जनसंघर्ष की शुरुआत हो सकती है।