शिमला: महीनों की पेंशन न मिलने के कारण रिटायर्ड HRTC कर्मियों ने लरकार पर हल्ला बोल दिया है। पेंशनरों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय पर पेंशन का भुगतान नहीं किया गया तो 18 अक्टूबर को शिमला बस अड्डे पर ये धरना देंगे। पेंशनरों ने ये आरोप भी लगाया है कि उनके मेडिकल बिल तक पास नहीं किये जा रहे हैं।
शिमला में अयोजित अक प्रेस वार्ता में पेंशनर ऐसोसिएशन के संयोजक अशोक पुरोहित ने सरकार को घरते हुए कहा कि जयराम ठाकुर सरकार 8 हज़ार पेंशनरों और 10 हज़ार HRTC कर्मियों के परिवारों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने सरकार से पूछा कि अगर सचिवालय के कर्मियों और अफसरों का वेतन नहीं रुका तो HRTC पेंशनरों और कर्मियों का वेतन क्यों रोका गया है।
HRTC कर्मियों का मुद्दा भी अशोक पुरोहित ने उठाया। उन्होंने कहा कि HRTC कर्मियों को बीते तीन-चार साल अन्य भत्ते नहीं दिये गए हैं।