हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनर ने सरकार को चेतावनी दी है। संघर्ष समिति ने कहा कि यदि पांच दिनों में उनकी पेंडिय पेंशन और देय लाभ नहीं दिया गया तो चुनावों में मौजूदा सरकार का वहिष्कार किया जाएगा।
समिति पेंशनर्स का कहना है कि पेंशन कभी भी समय पर नहीं आती। कभी दो माह तो कभी पांच माह बाद पेंशन मिल रही है। यहां तक कि 2015 से सेवानिवृत्त कर्मियों को 27 फीसदी अतिरिक्त मंहगाई भत्ता और 9 फ़ीसदी अंतरिम राहत भी नहीं दी है। इसके अलावा चिकित्सा भत्ता और अन्य लाभ भी अभी तक नहीं मिले हैं।
समिति के सचिव रोशन चौहान ने बताया कि 2013 तक पेंशनरो को पेंशन और अन्य लाभ नियामित रूप से दिए जाते रहे। लेकिन, उसके बाद कभी भी पेंशन समय पर नहीं मिली। उन्होंने चेतावनी दी कि पांच दिन में यदि उनको पिछले भुगतान नहीं किए गए तो पेंशनर चुनावों में कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करेंगे। बीजेपी का साथ भी पेंशनर इस शर्त पर देंगे जब बीजेपी अपने चुनावी घोषणापत्र में पेंशनरो को नियामित पेंशन और अन्य लाभ देना शामिल करेगी।