प्रश्नकाल के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में हिमाचल पथ परिवहन निगम के अंतर्गत पेंशन भोगियों की शेष अदायगी, डीए और एरियर भुगतान का मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि कब तक सरकार इनको शेष अदायगी दे देगी। क्योंकि परिवहन के पेंशन भोगी सेवानिवृत्त होने के बाद वितीय लाभों के लिए सड़कों पर है जो कि बेहद शर्मनाक है।
जवाब में परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में निगम में कुल 6578 पेंशन और फैमिली पेंशन भोगी हैं। पेंशनरों की 204 करोड़ की अदायगी शेष है। कोविड-19 के कारण परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति बेहद खराब है जिस कारण मासिक वेतन और पेंशन के भुगतान के लिए निगम सरकार पर निर्भर है। फिलहाल खराब वित्तीय स्थिति के मद्देनजर डीए और एरियर का भुगतान करना संभव नहीं है। वित्तीय स्थिति ठीक होने पर लंबित भुगतान को प्राथमिकता दी जाएगी।