Follow Us:

“HRTC को बनाया जाए रोडवेज, इंटक ने सरकार से उठाई मांग”

डेस्क |

HRTC को बनाया जाए रोडवेज, इंटक ने सरकार से उठाई मांग, HRTC में कर्मचारियों को अनुबंध से नियमित करने पर जताया सरकार का आभार।

हिमाचल प्रदेश इंटक ने प्रदेश पथ परिवहन निगम को रोडवेज का दर्जा देने की मांग की है। शिमला में प्रेस वार्ता कर प्रदेश इंटक अध्यक्ष बबलू पंडित ने HRTC को रोड़वेज बनाने की सरकार से मांग की है ताकि निगम का सभी वित्तीय लेन देन निगम के बजाय विभागीय स्तर पर सरकार के पास हो और बजट का प्रावधान भी हो सके। इसके अलावा इंटक ने HRTC के 1109 कर्मचारियों को अनुबंध से नियमित करने पर आभार भी जताया।

प्रदेश इंटक अध्यक्ष बबलू पंडित ने कहा कि इंटक कर्मचारियों के मुद्दों को समय समय पर सरकार के समक्ष उठा रहा है। HRTC के कर्मचारियों के नियमतीकरण का मुद्दा भी सरकार के समक्ष उठाया गया था। इसके अलावा इंटक ने HRTC के पीस मील वर्कर को अनुबंध पर लाने, चालक परिचालक के 60 महीनो के ओवर टाइम नाइट भत्ते का भुगतान करने, सभी वेतन विसंगतियों को दूर करने सहित करुणामूलक की अनुबंध की जगह नियमित भर्ती किए जाने की मांग की है।