चुनावों के दौरान कर्मचारियों व चुनावी सामग्री को बूथों तक पहुंचाने के लिए एचआरटीसी की बसें अपने गंतव्य की ओर निकल चुकी हैं। इसके लिए एचआरटीसी सोलन डिपो से 50 बसें भेजी गई हैं। इससे बसें रूटों से गायब हो गई हैं और यात्रियों को असुविधाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बसें चुनावी ड्यूटी में जाने के कारण इससे सोलन के 30 रूट प्रभावित होंगे और लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि जिला ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से ऐसे रूट हैं जिनमें केवल एचआरटीसी. की ही बसें चलती हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में अपने कार्यस्थल पर जाने वाले यात्रियों को या तो पैदल सफर करना पड़ेगा या फिर निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा। यह बसें शुक्रवार को चुनाव ही कर्मचारियों को उनके गंतव्य पर छोड़ने के लिए चली गई थी। इसके बाद रविवार को यह बसें चुनाव टीमों व चुनाव सामग्री को वापस लाने के लिए जाएंगी। इससे बाद अब सोमवार तक ही सभी रूट बहाल हो सकेंगे।