हिमाचल में कम सैलरी पर ट्रेनी कंडक्टरों को भर्ती करने का फैसला HRTC के लिए खुद ही परेशानी का सबब बन गया है। जानकारी के अनुसार HRTC में ट्रेनी कंडक्टर रोजाना हजारों रुपए का टांका लगा रहे हैं। जिसके तहत निगम ने अभी तक प्रदेश भर से 760 के करीब ट्रेनी कंडक्टरों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि दो दर्जन से अधिक ट्रेनी के खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में FIR दर्ज करवाई गई है।
हमीरपुर में 57 ट्रेनी कंडक्टरों को दिखाया बाहर का रास्ता
वहीं, विभाग ने हमीरपुर में अब तक करीब 57 लोगों को इस तरह से चोरी करते हुए पकड़ा है और उन्हें ट्रेनिंग से निकाल दिया है। 'समाचार फर्स्ट' से हुई बातचीत के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक HRTC अनूप राणा का कहना है कि हमीरपुर में इस तरह के 57 मामले सामने आए थे जिसमें यह लोग किसी भी तरह से निगम को नुकसान करने के मामले में पकड़े गए जिनमें विशेष रुप से गलत टिकट काटना या टिकट नहीं काटने के मामले आए थे और इनको इसी कीरण नौकरी से निकाल दिया गया है।
HRTC में नहीं कर सकेंगे नौकरी
वह भविष्य में HRTC में नौकरी नहीं कर सकेंगे। क्योंकि उनके लिए निगम में नौकरियों के द्वार हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। हमीरपुर एचआरटीसी के आरएम अनूप राणा ने बताया कि एक अभियान के तहत हमीरपुर में भी 60 प्रशिक्षु कंडक्टरों पर अब तक नौकरी से निकाला गया है और उन्हें अब निगम की बसों में दोबारा नौकरी का अवसर नहीं दिया जाएगा।